Bihar Cabinet Expansion: बिहार में सरकार बनने के कुछ समय बाद से ही जेडीयू की तरफ से मंत्रिमंडल के विस्तार की मांग की जा रही थी. लेकिन बीजेपी की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार रुका हुआ था. बीजेपी की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आज यानि मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहे हैं. अब तक की जो जानकारी है उसके अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शपथ ग्रहण समारोह अपराह्न 12:30 बजे आयोजित किया गया है. जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां जोरो पर चल रही हैं.
बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से पहली बार विधान परिषद चुनाव जीतकर सदन में पहुंचने वाले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) के साथ ही सम्राट चौधरी, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया मंत्री पद का शपथ लेंगे. वहीं बीएसपी से जेडीयू में शामिल विधायक जमा खान, संजय झा और सुमित सिंह के नामों की चर्चा है. इसके अलावा जेडीयू के मदन साहनी, नीरज कुमार, जयंत कुशवाहा भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी से संजय सरावगी, भागीरथी देवी और नीरज बबलू भी रेस में हैं. हालांकि अभी तक किसी के नामों को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई हैं. लेकिन दोनों पार्टी की तरफ से मंत्री पद के शपथ लेने वाले नेताओं को इसके बारे में सूचना दे दी गई हैं. यह भी पढ़े: बिहार में फिर बदलेंगे सियासी समीकरण, नीतीश के साथ आएगा ये दिग्गज नेता
नीतीश मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार:
Bihar CM Nitish Kumar to expand his cabinet on 9th February
(file photo) pic.twitter.com/MVH5HnziTY
— ANI (@ANI) February 8, 2021
बिहार में 16 दिसंबर को सरकार गठन के बाद सीएम नीतीश कुमार 13 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. जिसमें सीएम नीतीश कुमार को छोड़ दें तो जेडीयू के 5, बीजेपी से 7, जीतन राम मांझी की हम और मुकेश सहनी की वीआईपी के 1-1 विधायकों का शामिल. हालांकि जेडीयू के मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद संख्या 4 पहुंच गई है.
बता दें कि बिहार सरकार में 4 दल शामिल हैं, जिसमें से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) तथा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) है. विधानसभा चुनाव में ये दोनों पार्टियां एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. बिहार चुनाव में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन एनडीए में शामिल होने पर उन्हें नीतीश सरकार में मंत्री बनाया गया. जो हाल के दिनों में विधान परिषद चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं.