Bihar Assembly Elections 2020: 16 जिले 71 सीट, 1066 उम्मीदवारों के भविष्य का आज होगा फैसला, जानें 2015 में किस पार्टी ने लहराया था परचम
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण के लिए जनता ने सुबह 7 बजे से अपना मतदान देना शुरू कर दिया. 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनके भविष्य का फैसला 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालकर आज करेंगे. 71 विधानसभा सीटों पर कुल आठ मंत्री भी मैदान में उतरें हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतेाष कुमार निराला तथा बृजकिशोर बिंद मैदान में हैं. बीजेपी और एनडीए के बीच इस बार कांटे की टक्कर है. दोनों दलों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण के लिए जनता ने सुबह 7 बजे से अपना मतदान देना शुरू कर दिया. 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनके भविष्य का फैसला 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालकर आज करेंगे. 71 विधानसभा सीटों पर कुल आठ मंत्री भी मैदान में उतरें हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतेाष कुमार निराला तथा बृजकिशोर बिंद मैदान में हैं. बीजेपी और एनडीए के बीच इस बार कांटे की टक्कर है. दोनों दलों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
अगर साल 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 71 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का परचम लहराया था. साल 2015 के चुनाव में महागठबंधन ने 54 पर जीत हासिल की थी. वहीं एनडीए को महज 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. लेकिन साल 2015 में बीजेपी से अलग होकर नीतीश कुमार ने आरजेडी से हाथ मिलाया था और उस समय पूरे बिहार में महागठबंधन ने बंपर जीत हासिल की थी. लेकिन 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में समीकरण बदले हैं. नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा जीतनराम मांझी की पार्टी हम और वीआईपी पार्टी भी एनडीए का हिस्सा हैं. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: पीएम मोदी और तेजस्वी यादव ने की मतदान करने की अपील, चिराग पासवान ने नीतीश पर लगाया बहुत बड़ा आरोप.
वोट डालती बिहार की जनता:-
इस बार के चुनाव में महागठबंधन 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें आरजेडी 42, कांग्रेस 21 और सीपीआई (ML) ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान पर उतारा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिसमें बीजेपी के 29, जनता दल युनाइटेड के 35, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM ) के छह और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.