पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस बीच सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार में जान फूंक दी है. इस कड़ी में शुक्रवार को कई दिग्गज चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. पीएम का बिहार चुनाव प्रचार में आज पहला दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार में तीन चुनावी सभाएं करेंगे. पीएम मोदी के अलावा राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव जैसे दिग्गज भी रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की चुनावी रैली से पहले महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, "आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा,स्वास्थ्य,नौकरी,रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से JDU-BJP सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है?40 में से 39 MP देने वाले बिहार को NDA ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?" बिहार के चुनावी 'रण' में आज उतरेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, गरमाएगा सियासी पारा.
तेजस्वी यादव का ट्वीट:
आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा,स्वास्थ्य,नौकरी,रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से JDU-BJP सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है?40 में से 39 MP देने वाले बिहार को NDA ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2020
तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा, "हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं, रोजगार और सरकारी नौकरी में फर्क है. बीजेपी जो कह रही है वो तो पकौड़ा बेचना भी हुआ. कोशिश करेगी, प्रयास करेगी. हम लोगों ने पहले भी बीजेपी का एक साल में 2 करोड़ रोजगार का वादा देख लिया."
पीएम मोदी शुक्रवार को सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी रैलियां करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ एनडीए के सीएम कैंडिडेट और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्य लड़ाई एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के बीच है. मौजूदा सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर सामने हैं, वहीं महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव उन्हें सीधी चुनौती दे रहे हैं.