Bihar Assembly Election 2020: बिहार के चुनावी 'रण' में आज उतरेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, गरमाएगा सियासी पारा
बिहार चुनाव में जीत के लिए मैदान में उतरेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: ANI/Twitter)

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर प्रचार अभियान अब पूरे शवाब पर है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागाठबंधन के अलावा अन्य सभी दल प्रचार अभियान में जोरशोर से लग गए हैं. इसी कड़ी में एनडीए की कमान संभालते हुए पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) आज हुंकार भरने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में कुल तीन रैलियों को संबोधित करेंगे, पीएम मोदी की एक रैली सासाराम, एक गया और एक भागलपुर में करेंगे. पीएम मोदी की रैलियों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी होंगे. पीएम मोदी की इन रैलियों पर सभी की नजरें टिकी हैं. क्योंकि इस बार पीएम मोदी चिराग पासवान की पार्टी LJP को लेकर क्या कहतें हैं. वहीं लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को पर किन मुद्दों को लेकर हमला करने वाले हैं.

पीएम मोदी बिहार चुनाव में कुल 12 रैलियां करने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. क्योंकि कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला करती आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी और भी आक्रामक होकर मोदी सरकार पर हमला कर सकते हैं. उनके साथ तेजस्वी यादव भी होंगे. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: जिस चीज को कर केजरीवाल ने साल की शुरुआत में जुटाया जन समर्थन, साल के अंत मे वही करते नजर आ रहे है तेजस्वी.

गौरतलब हो कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा.