
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. इस बीच अपराह्न् 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, एक बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग किया. सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है.
आयोग के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में 39.43 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण (East Champaran) में 30.79, शिवहर (Shivhar) में 29.75, सीतामढी (Sitamadhi) में 33.28 प्रतिशत, मधुबनी (Madhubani) में 30.79 प्रतिशत, दरभंगा (Darbhanga) में 26.73 AB%E0%A5%80%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A5%80+%E0%A4%B5%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">