Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान ने जारी किया अपना विजन डॉक्यूमेंट, कहा- युवाओं को आगे नहीं बढ़ने देते हैं सीएम नीतीश, उनकी जीत प्रदेश की हार होगी
चिराग पासवान (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान के लिए सिर्फ अब एक हफ्ते का समय बचा है. इस बीच बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट (LJP Vision Document) जारी किया. चिराग के इस विजन डॉक्यूमेंट का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट रखा है. वे नया बिहार युवा बिहार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. चिराग पासवान ने इस कहा इस विजन डॉक्यूमेंट लाखों लोगों ने अपने इनपुट दिए हैं, खुद उनके पिता रामविलास पासवान ने अस्पताल में रहते हुए इसे तैयार करवाया है. चिराग ने इस विजन डॉक्यूमेंट को अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को भी समर्पित किया है.

चिराग ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 15 साल पर तीखा हमला किया. चिराग पासवान ने कहा, अगर गलती से मौजूदा मुख्यमंत्री फिर से इस चुनाव में जीत जाते हैं तो हमारा प्रदेश हार जाएगा. हमारा प्रदेश पुन: बर्बादी की कगार पर जाकर खड़ा हो जाएगा. नीतीश पर लगातार हमलावर हैं चिराग पासवान, कर रहे है सवालों की बौछार, ट्वीट देख JDU कार्यकर्ताओं को आ सकता है गुस्सा.

चिराग पासवान ने कहा, मौजूदा मुख्यमंत्री को देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि आप किस तरह से जातीयता को बढ़ावा देते हैं. जो व्यक्ति खुद सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता हो, उसके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना करना उचित नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताते हैं, उन्होंने पहले खुद पीएम मोदी का विरोध किया और अब उनके साथ ही खड़े हैं.

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वो और खेत में पानी पहुंचाने, गावों में बिजली का वादा कर रहे हैं. चिराग पासवान ने सवाल किया कि अब ये बातें कर रहे हैं. बीते 15 साल में क्या किया. चिराग पासवान ने पूछा सीएम ने बिहार में रोजगार के लिए क्या किया? बिहार में युवाओं के लिए क्या किया? चिराग पासवान ने सीएम को युवा विरोधी बताया.