पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जोर पकड़ने लगी है. इस बीच बिहार के चुनावी मैदान में अकेले ताल ठोंकने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हो रहे हैं. चिराग पासवान अपने ट्वीट के जरिए लगातार सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमला बोल रहे हैं. एलजेपी चीफ जनता को जेडीयू (JDU) को वोट देने को लेकर चेता रहे हैं. चिराग पासवान अपने ट्वीटस में असम्भवनीतीश हैश टैग का प्रयोग कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, "आदरणीय नीतीश कुमार जी के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है. बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है तो जरूरत है कड़े कदम उठाने की. जेडीयू को दिया गया एक भी वोट कल बिहार को बर्बाद कर देगा." चिराग पासवान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, कोई भी विधायक मंत्री या खुद आदरणीय नीतीश कुमार जी वोट मांगने आए तो पूछिए की पिछले 5 साल में क्या किया है. नीतीश कुमार जी से पूछिए की सात निश्चय में कौन कौन से वादे पूरे किए गए." चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- सीएम हर रोज मेरे और बीजेपी के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
चिराग पासवान का ट्वीट:
कोई भी विधायक मंत्री या खुद आदरणीय @NitishKumar जी वोट माँगने आए तो पूछिए की पिछले 5 साल में क्या किया है।नीतीश कुमार जी से पूछिए की सात निश्चय में कौन कौन से वादे पूरे किए गए।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 19, 2020
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, "पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है. बिहार की जनता को जानबुझ के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है. सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारीयों के बर्बाद किए." उन्होंने लिखा, "पिछले 5 साल में बिहार में अफसरों का राज रहा है. सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ. पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें आदरणीय नीतीश कुमार जी."
एलजेपी चीफ ने लिखा, आप सभी के स्नेह आशीर्वाद और साथ से बिहार में जेडीयू से ज्यादा सीटें एलजेपी जीतेगी और बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी.
बता दें कि चिराग पासवान NDA से अलग होकर अकेले बिहार के चुनावी मैदान में उतरे हैं. चिराग पासवान एक और जहां BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन दे रहे हैं वहीं सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के खिलाफ आक्रामक रूख अपना रहे हैं.
चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी के साथ हैं, वे बिहार में बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोटों की अपील भी कर रहे हैं. चिराग पासवान का कहना है कि बीजेपी और एलजीपी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे.