पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर LJP का सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जेडीयू (JDU) पर हमला तेज हो गया है. चिराग पासवान ने (Chirag Paswan) नीतीश कुमार को लेकर कहा, "आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखाने में लगा रखा है. बटो और राज करो की नीती में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज मेरे और बीजेपी के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे है." चिराग पासवान ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है. पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता."
चिराग पासवान ने कहा, "पीएम मेरे दिल में है, जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा था तब वो मेरे साथ थे. जब मेरे पिता ICU में थे तो वो मुझे हर रोज फोन करते थे कठिन दौर में जिन्होंने मेरा साथ दिया क्या में उन्हें भूल जाऊं, मैं उनसे अलग होकर चुनाव लड़ रहा इसलिए मैं उनकी आलोचना करूं, ये मेरे लिए संभव नहीं हैं." चिराग पासवान का बीजेपी से सवाल- LJP 'वोट कटवा' है तो 2014 से क्यों साथ रखा है?
चिराग पासवान का सीएम नीतीश पर हमला तेज:
Why should I not respect Modi ji. Only he called me for support when my father was admitted to ICU. The CM is anxious to portray a distance & wedge between LJP & BJP. I'd like to allay this fear by saying that I welcome criticism from BJP leaders, even from PM: Chirag Paswan, LJP https://t.co/WYwTik2pBB
— ANI (@ANI) October 18, 2020
चिराग पासवान ने कहा, मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े. वे अपना गठबंधनधर्म निभाए. आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे खिलाफ भी कुछ कहना पड़े तो निसंकोच कहे."
LJP अध्यक्ष ने आगे कहा, "नीतीश कुमार जी को बीजेपी के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है." उन्होंने कहा, बिहार फर्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फांस बन चुका है. प्रधानमंत्री जी के विकास के मंत्र के साथ हम प्रतिबद्ध हैं."