बिहार विधानसभा चुनाव 2020: अमित शाह ने कहा- जेडीयू के साथ मिलकर लड़ेंगे अगले साल का चुनाव, नीतीश ही होंगे कप्तान

2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी-जेडीयू ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. मगर, चुनाव के बाद से ही दोनों पार्टी के नेताओं ने एक-दुसरे के खिलाफ बयान दिए है. दसरा में पटना के गांधी मैदान में हुए कार्यक्रम में बीजेपी का कोई भी नेता नीतीश के साथ नजर नहीं आया था. ऐसे भी कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियां अलग हो जाएगी.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार

नई दिल्ली: एक ओर जहां बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के नेता अपनी सहयोगी पार्टी जेडीयू (JDU) पर लगातार निशाना साध रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने साफ किया है कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में NDA सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू-बीजेपी के बीच कोई मतभेद नहीं है और विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां साथ मिलकर ही लड़ेगी. न्यूज़ 18 से बात करते हुए शाह ने कहा, "जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी मिलकर नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. यह बिल्कुल स्पष्ट है."

बता दें कि 2015 में नीतीश कुमार की जेडीयू ने लालू की आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. महागठबंधन को लोगों का पूरा समर्थन मिला और नीतीश एक बार फिर सीएम बने. मगर यह महागठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2017 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के सहयोग से सत्ता हासिल की थी.

यह भी पढ़े: बीजेपी से टूटा गठबंधन तो क्या करेंगे नीतीश कुमार? ये हैं ऑप्शन

2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी-जेडीयू ने साथ मिलकर लड़ा था. मगर, चुनाव के बाद से ही दोनों पार्टी के नेताओं ने एक-दुसरे के खिलाफ बयान दिए है. दसरा में पटना के गांधी मैदान में हुए कार्यक्रम में बीजेपी का कोई भी नेता नीतीश के साथ नजर नहीं आया था. ऐसे भी कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियां अलग हो जाएगी.

अमित शाह के हालिया बयान से फिलहाल ऐसा लगता है कि बिहार विधानसभा चुनाव दोनों पार्टियां साथ मिलकर लड़ेगी. हालांकि, चुनाव 1 साल के बाद होने है और हालत बदल भी सकते हैं.

Share Now

\