Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम हो रहे हैं घोषित, यहां देखें कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार में सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती लगातार (Bihar Assembly Elections Results 2020) जारी है. अभी तक के रुझानों में NDA आगे चल रही है और राज्य में फिर से नीतीश सरकार (Nitish Kumar) की वापसी नजर आ रही है. हालांकि दोनो गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस जंग भी महागठबंधन भी लगातार आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मतगणना की शुरुआत में महागठबंधन ने बड़ी बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई. ऐसा ही उलटफेर फिर से भी देखने को मिल सकता है.

अभी तक के रुझानों में महागठबंधन 113 सीटों पर आगे दिख रहा है. इसमें से 76 सीटों पर RJD आगे है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. जिसका खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ सकता है. रुझानों में उतार चढ़ाव जारी है इसलिए जीत किसकी होगी इसके बारे में अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है. चुनाव आयोग ने फिर कहा- ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, मतगणना पूरी तरह से सही है.

यहां देखें कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट: 

रुझानों में पिछड़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने मंगलवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर भी सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता ने कहा, जब उपग्रह को नियंत्रित किया जा सकता है तो फिर ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती. उदित राज ट्वीट किया, "जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपग्रह की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है, तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती?" कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, :अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या डोनाल्ड ट्रम्प हार सकते थे?"

वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने उदित राज का नाम लिए बगैर कहा कि ईवीएम पर सवाल खड़े करने का सिलसिला बंद होना चाहिए क्योंकि इसके साथ छेड़छाड़ का दावा अब तक वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हो सका है.