नई दिल्ली: बिहार चुनाव के परिणाम (Bihar Assembly Elections Results 2020) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. आयोग ने कहा, 'यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि अब तक मतगणना बिलकुल गड़बड़-मुक्त रही है. बिहार में लगभग एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती की गई है, जिसका मतलब है कि अभी तक महत्वपूर्ण जगहों को कवर किया जाना है.' चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा, कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक सभी पोस्टल बैलेट को गिनती के लिए प्राप्त कर लिया गया. इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त पोस्टल बैलेट की आज मतगणना की गई.
उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा, ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है, यह हमने पहले भी कई बार स्पष्ट किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक बार ईवीएम की अखंडता को बरकरार रखा है. आयोग ने 2017 में भी ईवीएम को चुनौती देने के लिए दावा पेश किया था. ईवीएम की अखंडता को लेकर कोई संदेह नहीं है. JDU ने भरा दम, कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग फिर बिहार में सरकार बनाएगा.
बिहार में वोटों की गिनती जारी:
As per law, all postal ballots received till 8 am today are to be taken up for counting. It means postal ballots received at counting centres till at 8 am today need to be taken up for counting. Data related to it will be available at the level of concerned returning officer: ECI https://t.co/VCHvTubhgp pic.twitter.com/EO3BAJdghg
— ANI (@ANI) November 10, 2020
उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना 19 राउंड से लेकर 51 राउंड तक हो रही है. आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है. आयोग ने कहा, मतगणना धीरे नहीं चल रही है. इसमें कोरोना की वजह से देर हो रही है.
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की हार और आरजेडी नीत महागठबंधन की जीत का अनुमान लगाया गया है. नतीजे जब सामने आएंगे, तभी पता चल पाएगा कि एग्जिट पोल कितना सही साबित हो पाया है. हालांकि, रुझानों में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है. अभी तक के रुझानों में NDA आगे है.