Bihar Assembly Election 2020: क्या कंगना रनौत बिहार में चुनाव में बीजेपी की होगी स्टार प्रचारक? देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब
देवेंद्र फडणवीस और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की स्टार प्रचारकों में से एक होंगी. बोधगया में मीडियाकर्मियों से रविवार को बात करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में फडणवीस ने कहा कि भाजपा के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं एक बहुत बड़े स्टार प्रचारक है.

ऐसे में नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी दूसरे स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है. बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा के छोटे भाई की भूमिका में होने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बनाया चुनाव प्रभारी

सभी एक दूसरे के सहयोगी हैं. जदयू, भाजपा और लोजपा एक-दूसरे के साथ सहयोग कर बिहार में राजग की भारी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी है कि वह कंगना रनौत से लड़ने के स्थान पर कोरोना से लड़ाई लड़ने में अपना समय लगाएं. इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.