Bihar Assembly Election 2020 Results Live News Streaming: News 24 न्यूज पर नतीजे देखें लाइव
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

Bihar Assembly Election 2020 Results Live News Streaming: बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोग रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों का यह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. सूबे की सभी सीटों पर मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन राज्य के पूर्व सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अब भी भरोसा है कि सूबे में उनकी सरकार वापिस आ रही है. ऐसे में इस चुनाव के नतीजों से जुड़ी हर पल की बड़ी अपडेट आप न्यूज 24 (News 24) पर देख सकते हैं.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) नेतृत्व वाले विपक्षी दल के महागठबंधन राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के दावे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. लेकिन इस लोकतंत्र में जनता किनके कामों और चेहरे पर मुहर लगाती है यह आज पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार चुनाव : चिदंबरम ने कहा कि लोग संदेश देंगे कि नौकरी, महंगाई मुख्य मुद्दे हैं

बता दें कि इस बार बिहार की कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान में 57.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. इसमें अकेले महिलाओं ने 59.7 प्रतिशत मतदान किया है.