Bihar Assembly Election 2020: धर्मेंद्र प्रधान बोले-बिहार में बढ़ा एलपीजी का कनेक्शन, निरंतर सप्लाई सबसे अधिक जरूरी
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 13 सितंबर. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एलपीजी पाइपलाइन प्रॉजेक्ट के एक खंड और दो बॉटलिंग संयंत्रों का शुभारंभ किया. जिसमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन का बांका तक विस्तार, और बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट सहित चंपारण में एलपीजी प्लांट  का समावेश है. इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Petroleum Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि बिहार में LPG कनेक्शन बढ़ा है, वो भी खासकर प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत. इसलिए निरंतर सप्लाई बेहद जरूरी है.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में इन दिनों LPG कनेक्शन बढ़ा है, विशेषकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में. सिर्फ LPG कनेक्शन बढ़ाने से काम पूरा नहीं होता, उसके लिए निरंतर उनको सप्लाई मिले इसलिए ज़्यादा वितरक, बॉटलिंग प्लांट और प्लांट पर निरंतर सप्लाई आवश्यक है. यह भी पढ़ें-PM Narendra Modi Inaugurates 3 Key Petroleum Projects in Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े तीन प्रमुख प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बॉटलिंग प्लांट को निरंतर गैस पहुंचे इसके लिए पारादीप से लेकर मुजफ्फरपुर तक एलपीजी पाइप लाइन बनाने का काम किया जा रहा है, इसमें से 600 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार दुर्गापुर-बांका सेक्शन आज लोकार्पित किया गया.