पटना, 20 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही नेताओं की तरफ से एक-दुसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. राज्य में होने वाले इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) बनाम जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) गठबंधन है. इसी बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (MoS Home Nityanand Rai) ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान नीतीश (Nitish Kumar) जी ने नहीं लालू यादव ने खोया. साथ ही उन्होंने आरजेडी प्रमुख पर बिहार को विकास से दूर रखने का भी आरोप लगाया है.
नित्यानंद राय ने कहा कि आत्मसम्मान नीतीश जी ने नहीं खोया, आत्मसम्मान तो लालू जी ने खोया है,बिहार को विकास से दूर रखा,बिहार को धोखा दिया और उन्होंने जो बातें की वो सिर्फ उनके परिवार के लिए रहा न कि बिहार के लोगों के लिए. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर निशाना, कहा- वे सिर्फ कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताना चाहते हैं
ANI का ट्वीट-
आत्मसम्मान नीतीश जी ने नहीं खोया, आत्मसम्मान तो लालू जी ने खोया है,बिहार को विकास से दूर रखा,बिहार को धोखा दिया और उन्होंने जो बातें की वो सिर्फ उनके परिवार के लिए रहा न कि बिहार के लोगों के लिए:लालू यादव के ट्वीट(नीतीश ने कुर्सी के लिए अपना आत्मसम्मान खोया) पर नित्यानंद राय,BJP pic.twitter.com/crc7uNy0Zn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2020
ज्ञात हो कि नित्यानंद राय का यह बयान लालू यादव के एक ट्वीट के बाद आया है. जिसमें लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया और लिखा कि पलटू राम तक ये कुर्सी पहुँचा देना. इसी कुर्सी की ख़ातिर बारम्बार उसने अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है.