Bihar Assembly Election 2020: सीएम नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर तंज, कहा- जिनके पास ज्ञान व अनुभव नहीं, वो बोल रहे हैं मेरे खिलाफ
नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

 पटना, 26 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  (Chief Minister Nitish Kumar) पर लगातार जवाबी हमले तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की तरफ से हो रहे हैं. दोनों ही नेता बेरोजगारी, सूबे में बढ़ते अपराध सहित तमाम मसलों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की एक रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और एलजेपी नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिनके पास ज्ञान व अनुभव नहीं, वो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि जिनके पास कोई ज्ञान या अनुभव नहीं है, वे अपने सलाहकारों के कहने पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं. हमें कैंपेन में कोई दिलचस्पी नहीं है. साथ ही हम भाई-भतीजावाद के बारे में चिंतित हैं. हम पूरे बिहार को एक परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए सिर्फ रिश्तेदार ही उनका परिवार हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा ऐलान, कहा-बिहार को आईटी हब बनाएंगे और सिर्फ IT में 5 लाख लोगों को देंगे नौकरी

ANI का ट्वीट-

नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तब साल 2005-06 में बिहार का बजट 24,000 करोड़ रुपये से भी कम था और अब बिहार का बजट दो लाख 11 हज़ार करोड़ से भी अधिक है. सूबे में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है. इसी के मद्देनजर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.