Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा ऐलान, कहा-बिहार को आईटी हब बनाएंगे और सिर्फ IT में 5 लाख लोगों को देंगे नौकरी
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Photo Credits-ANI Twitter)

पटना, 26 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बड़े-बड़े वादे किये जा रहे हैं. वैसे सूबे में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) गठबंधन बनाम जेडीयू-बीजेपी (JDU-Congress)  गठबंधन है. साथ ही यह चुनाव अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बनाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नजर आ रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार को आईटी हब बनायेंगे. साथ ही आईटी सेक्टर में सिर्फ 5 लाख नौकरी देंगे.

बिहार के औरंगाबाद में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सिर्फ आईटी में 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे, बिहार को आईटी हब बनाएंगे. नीतीश कुमार की सरकार में पिछले 15 सालों में 6 लाख लोगों को नौकरी मिली, 3 से 3.5 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई.यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान के सीएम नीतीश कुमार को जेल भेजने वाले बयान पर रवि किशन का पलटवार, कहा-इस तरह का आरोप गलत, उन्हें माफी मांगनी चाहिए

ANI का ट्वीट-

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी चीन के बारे में सवाल कर रहे हैं. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, हम शांति, सद्भाव में विश्वास करते हैं. सभी देश से दोस्ती चाहते हैं, चाहे वो चीन हो. अगर कोई देश हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाकर देखेगा तो हम आंख गिराकर नहीं, आंख से आंख मिलाकर बात करना जानते हैं.