बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर सियासी हलचल अपने चरम पर है. इस दौरान नेताओं की बगावत का दौर भी शुरू हो गया है. जिन्हें सीट नहीं मिल रही है वे दूसरी पार्टी का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मौजूदगी में बीजेपी की दिग्गज नेता उषा विद्यार्थी (Usha Vidyarthi) ने लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थाम लिया है. लोक जनशक्ति पार्टी ने उषा विद्यार्थी को पालीगंज विधानसभा से टिकट देकर मैदान में उतारा है. इसी सीट से साल 2010 में उषा विद्यार्थी विधायक थी. दो दिनों के भीतर बीजेपी के दो नेता लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़ चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बागी नेता राजेंद्र सिंह ने LJP में शामिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्र सिंह जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे वहां से JDU अपने उम्मीदवार उतार रही है. जिसके बाद उन्होंने भी अपनी पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया. वहीं माना जा रहा है कि कई और भी नेता ऐसे हैं जो आने वाले समय में सीट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर सकते हैं. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: क्या चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक साथ मिलकर खेल सकते हैं बड़ा गेम.
ANI का ट्वीट:-
Delhi: Bihar Bharatiya Janata Party (BJP) leader Dr. Usha Vidyarthi joins Lok Janshakti Party (LJP), in presence of LJP chief Chirag Paswan. pic.twitter.com/Cz81yelv7k
— ANI (@ANI) October 7, 2020
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में मंगलवार को सीट बंटवारे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 27 प्रत्याशियों की सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है. भाजपा ने गोह से मनोज कुमार शर्मा को फिर से प्रत्याशी बनाया है, जबकि रामाधार सिंह को औरंगाबाद से तथा ज्ञानेंद्र ज्ञानु को बाढ़ से चुनाव मैदान में होंगे.