अविश्वास प्रस्ताव: राहुल गांधी के भाषण के दौरान ट्रेंड होने लगा- भूकंप आने वाला है

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने राफेल डील, जय शाह, चीन और किसानों के कर्ज को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की

राहुल गांधी ( Photo Credit: YouTube )

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने राफेल डील, जय शाह, चीन और किसानों के कर्ज को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. राहुल गांधी ने कहा कि 2014 आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा किया था मगर उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी कर गरीबों का काफी नुक्सान किया. राहुल गांधी के भाषण के दौरान एनडीए के सदस्यों ने हंगामा भी किया.

बहरहाल, वहां राहुल गांधी संसद में भाषण दे रहे थे तो वहीं ट्विटर पर भूकंप आने वाला है ट्रेंड हो रहा था. ज्यादातर ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा गया.

बता दें कि शुक्रवार सुबह बीजेपी नेता ने गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए.

Share Now

\