लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) पूर्ण बहुमत बनाने की तरफ बढ़ रही है. रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी और एनडीए को 340 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, वहीं कांग्रेस को 90 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसे मोदी की लहर नहीं, सुनामी का नाम दिया जा रहा है.
इसी बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे. वहीं बात करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में तो लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है और शुरूआती रुझानों में मोदी अपने सभी प्रतिद्वन्द्वियों से आगे चल रहे हैं.
निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुरूआती रुझानों में पीएम मोदी वाराणसी में सपा की शालिनी यादव से 14,694 वोटों से आगे चल रहें हैं. पहले दौर की गणना के अनुसार, मोदी को 30,589 वोट, सपा प्रत्याशी शालिनी यादव को 15,895 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 8,779 वोट मिले हैं.