महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले बोले-सावरकर को लेकर शिवसेना के रूख के साथ नहीं हमारी सहमति, सावित्रीबाई फुले और शाहूजी महाराज को मिले भारत रत्न
कांग्रेस नेता नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 05 मार्च 2021. महाराष्ट्र में वीर सावरकर (Vinayak Savarkar) को भारत रत्न देने को लेकर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. शिवसेना (Shiv Sena) ने जहां सावरकर को भारत रत्न देने की वकालत की है तो दूसरी तरफ राज्य की उद्धव सरकार में सहयोगी कांग्रेस (Congress) ने भी अपना रुख साफ कर दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने पुरे मामले पर कहा कि सावरकर को लेकर शिवसेना के रूख के साथ हमारी सहमति नहीं है, सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) और शाहूजी महाराज (Shahuji Maharaj) को भारत रत्न मिलना चाहिए.

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ नाना पटोले ने कहा कि शिवसेना का स्टैंड हमारा स्टैंड नहीं है. सावित्रीबाई फुले और शाहूजी महाराज को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाना चाहिए. दरअसल शिवसेना ने विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है. इसे लेकर पटोले ने कांग्रेस का पक्ष सामने रखा हुआ है. यह भी पढ़ें-Ram Mandir के चंदे को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने निशाना साधते हुए कही ये बड़ी बात

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि यह कोई पहला मसला नहीं है जब शिवसेना और कांग्रेस के बीच मुद्दों को लेकर अलग-अलग रुख सामने आया है. इससे पहले नाना पटोले ने गुरुवार को राम मंदिर के लिए जमा किये जा रहे चंदे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के लिए क्या भाजपा को टोल वसूलने का ठेका मिला है.