Ram Mandir के चंदे को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने निशाना साधते हुए कही ये बड़ी बात
कांग्रेस नेता नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 04 मार्च 2021. अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के चंदे को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. दरअसल राम मंदिर के चंदे को लेकर महाराष्ट्र में बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मसले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राम मंदिर के लिए जमा किये जा रहे चंदे को लेकर सवाल पूछा था. जिससे लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है.

बता दें कि नाना पटोले ने कहा कि भगवान श्री राम जी के नाम पर चंदा मांगने वाले कुछ लोग मेरे पास आए. मैंने उनसे पूछा कि 30 साल पहले आप मंदिर बनाने के लिए पैसे लेकर गए थे तो वो पैसे कहां है. तो उन्होंने कहा कि अगर आप ने पैसे नहीं दिए तो आपको धर्म से बाहर निकाल देंगे. यह भी पढ़ें-Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2,100 करोड़ रुपये हुए जमा

ANI का ट्वीट-

वहीं नाना पटोले ने आज विधानसभा में राम मंदिर को लेकर वसूले जा रहे चंदे पर एतराज भी जताया है. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर के नाम पर टोल वसूलने का ठेका ले लिया है. साथ ही पटोले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में कौन सी चैरिटेबल संस्था है जिसे राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूलने की इजाजत दी गई है.