
Ladki Bahin Yojana: लाडली बहन योजना के चलते हर महीने महाराष्ट्र सरकार के खजाने से करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसका असर अब अन्य योजनाओं पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वरिष्ठ नागरिक योजना, क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले बाल संगोपन योजना (Krantijyoti Savitribai Phule Bal Sangopan Yojana) और वन विभाग की योजनाओं पर पहले ही इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं अब लाडली बहन योजना के कारण किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाली ड्रिप सिंचाई सब्सिडी पर भी असर पड़ा है, जिससे किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर मराठवाड़ा क्षेत्र के किसान सरकार की तरफ से मिलने वाला ड्रिप सिंचाई सब्सिडी नहीं मिलने से वे काफी परेशानी से जूझ रहे हैं.
छत्रपती संभाजीनगर जिले में किसानों के फंड अटके
छत्रपती संभाजीनगर जिले में किसानों के 5 करोड़ 60 लाख रुपये रुके हैं. जो पिछले एक साल से रिलीजी नहीं हुए. इस अनुदान में देरी के कारण किसानों को ड्रिप सिंचाई सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. परेशान किसानों ने सरकार से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana February 2025 Instalment Date: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! 15 फरवरी को खाते में आ सकते हैं 8वीं किस्त के पैसे, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
लाडली बहन योजना" को लेकर सरकार पर विपक्ष का हमला
लाडली बहन योजना के कारण अन्य योजनाओं को नुकसान पहुंचने का आरोप विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया है. ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, वहीं माजी विधायक बच्चू कडू ने कहा, "यह योजना बहनों के लिए नहीं, बल्कि सत्ता के लिए थी.
जयंत पाटील ने सरकार को घेरा
लाडली बहन योजना से पांच लाख महिलाओं को बाहर किए जाने पर, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "महिलाओं को एक बार पैसे दिए गए, उनके वोट लिए गए, और अब उन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है. यह सरकार गलत कर रही है. लाडली बहनों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, हम उनके साथ हैं.
लाडली बहन योजना के तहत हर महीने मिलते हैं 1500
ममहायुती की सरकार द्वारा शुरू किए गए लाडली बहन योजना के तहत करीब सवा दो करोड़ महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं. अब तक इस योजना के तहत 7 क़िस्त के 10500 रुपये मिल चुके हैं. वहीं लाड़ली बहनों को आठवें क़िस्त के पैसें का इन्तजार हैं. संभावना जाहिर की जा रही हैं 15 फरवरी तक पैसे आने शुरू हो जायेंगे.