Basti Lok Sabha constituency 2019: उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा चुनाव के रुझान शुरू हो गया है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने एक बार से भरोसा कर हरीश द्विवेदी पर दांव खेला है. जबकि, महागठबंधन से राम प्रसाद चौधरी मैदान में उतारा हैं. वहीं, कांग्रेस ने राजकिशोर सिंह को टिकट देकर मैदान फतेह करने भेजा है. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुए हैं.
बस्ती लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से एक है और इसकी सीट संख्या 61 है. कई महान हस्तियों की भूमि रही बस्ती की अपनी एक ऐतिहासिक पहचान है. बस्ती के पहले सांसद कांग्रेस के उदय शंकर दुबे थे. लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के लिए बस्ती सीट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और महागठबंधन की नजरें लगी हुई हैं. 12 मई को होने वाले अगले चरण के चुनाव में बीजेपी को महागठबंधन की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि चुनावी गणित इस चरण की लगभग सभी 14 सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के पक्ष में बैठता है. 2014 में हुए 16वें लोकसभा चुनाव में BJP के हरीश द्विवेदी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 3,57,680 वोट मिले थे.
बस्ती लोकसभा सीट से साल 1967 और 1971 के चुनाव जीतकर कांग्रेस ने इस सीट पर लगातार तीन बार कब्जा किया था. भारतीय लोकदल ने यहां पहली बार 1977 पहली बार जीत दर्ज की थी. 1989 में यहां जनता दल ने बाजी मारी. अरविन्द कुमार चौधरी 2009 में सांसद बने.
यह भी पढ़ें:- मछलीशहर लोकसभा सीट: क्या यहां फिर चलेगा मोदी लहर या भारी पड़ेगी राहुल गांधी की स्ट्रेटजी
बस्ती लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीट हैं, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा है. इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
बीजेपी: विजेता हरीश द्विवेदी - 3,57,680 वोट मिले.
सपा: बृजकिशोर सिंह -3,24,118 वोट मिले.
बसपा: रामप्रसाद चौधरी - 2,83,747 वोट मिले.
बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.