बाराबंकी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
बाराबंकी लोकसभा सीट (Photo Credits; File Photo)

Barabanki Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने उपेन्द्र सिंह (Upendra Singh) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के तहत सपा के राम सागर रावत (Ram Sagar Rawat) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट पर तनुज पुनिया (Tanuj Punia) को उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट से मोदी लहर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लिए प्रियंका सिंह रावत (Priyanka Singh Rawat) ने परचम लहराया था. प्रियंका सिंह ने कांग्रेस के पन्ना लाल पुनिया (Panna Lal Punia) को 2,11,878 (19.83%) को मतों से पराजित किया था.

यह भी पढ़ें- चतरा लोकसभा सीट झारखंड: बीजेपी-कांग्रेस-आरजेडी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रियंका सिंह रावत ने 4,54,214 (42.52%) मत प्राप्त किए थे, वहीं कांग्रेस नेता पन्ना लाल पुनिया (Panna Lal Punia) ने 2,42,336 (22.69%), बसपा के कमला प्रसाद रावत (Kamla Prasad Rawat) ने 1,67,150 (15.65%), और सपा के राज रानी रावत (Raj Rani Rawat) ने 1,59,284 (14.91%) मत प्राप्त किए थे.

बाराबंकी लोकसभा सीट पर 22 लाख 16 हजार 172 वोटर हैं. इनमें 48 हजार 934 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें 11 लाख पुरुष, 10 लाख महिला और 71 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. बाराबंकी सीट पर 76 आबादी हिंदू और 22 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय की आबादी है. बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में यूपी की पांच विधानसभा सीटें आती हैं. जिनके नाम हैं कुर्सी, जैदपुर, रामनगर, हैदरगढ़ और बाराबंकी, जिनमें से जैदपुर और हैदरगढ़ की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

बाराबंकी लोकसभा सीट के लिए इस बार जहां भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उपेन्द्र सिंह (Upendra Singh) को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने तनुज पुनिया (Tanuj Punia) को अखाड़े में उतारा है. महागठबंधन के तहत इस सीट से सपा ने राम सागर रावत (Ram Sagar Rawat) को मैदान में उतारा है.