कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के मद्देनजर शनिवार को बालासहेब थोराट (Balasaheb Thorat) को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष और पांच अन्य वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केसी पडवी (KC Padvi) को विधायक दल का नेता बनाया गया है. महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने राज्य में रणनीति समिति, घोषणा पत्र समिति, समन्वय समिति, चुनाव प्रचार समिति सहित नौ समितियां भी गठित की हैं.
इनमें महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले तकरीबन सभी वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. कांग्रेस ने नितिन राउत, बीएम पाटिल, विश्वजीत कदम, यशोमति चंद्रकांत ठाकुर और मुजफ्फर हुसैन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे को संयोजन समिति, बालासाहब थोराट को रणनीति और चुनाव समिति और नाना पटोले को प्रचार समिति का मुखिया बनाया गया है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बातचीत महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद: एनसीपी
Senior Congress leader Balasaheb Thorat appointed new president of the Maharashtra unit of Congress party, replacing Ashok Chavan pic.twitter.com/5AQsqE0hGE
— ANI (@ANI) July 13, 2019
7 new Committees have been formed by All India Congress Committee in Maharashtra, Sushil Kumar Shinde to lead Co-ordination Committee, Balasaheb Thorat to lead Strategy Committee and Pradesh Election Committee, Nana Patole to lead Campaign Committee pic.twitter.com/a14d75zefv
— ANI (@ANI) July 13, 2019
KC Padvi appointed Congress Legislative Party (CLP) leader for Maharashtra pic.twitter.com/5pe3OFzFCA
— ANI (@ANI) July 13, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण का इस्तीफा तीन जुलाई को स्वीकार कर लिया था. बालासहेब थोराट अब महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से केवल एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी.
भाषा इनपुट