राकांपा (NCP) और कांग्रेस के बीच आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक बातचीत कांग्रेस (Congress) द्वारा राज्य के नये अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद शुरू होगी. यह बात शरद पवार (Sharad Pawar) नीत राकांपा के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कही. सूत्रों ने कहा कि यह निर्णय राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस महासचिव व महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बुधवार को नयी दिल्ली में पवार के आवास पर हुई एक बैठक में किया गया. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख अशोक चव्हाण ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ दिया है. पार्टी ने अभी चव्हाण का उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट प्रदेश कांग्रेस में शीर्ष पद के लिए दावेदारों में शामिल माने जा रहे हैं.
कांग्रेस और राकांपा ने लोकसभा चुनाव अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन कर लड़ा था. दोनों दलों ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन करने का निर्णय किया है जो कि सितम्बर-अक्टूबर में होने की संभावना है. राकांपा सूत्रों ने कहा, ‘‘खड़गे ने साहेब (पवार) से दिल्ली में मुलाकात की...फिलहाल हमें यह नहीं पता कि चुनाव के लिए सीट बंटवारे के लिए प्रदेश कांग्रेस में किससे बात करें. औपचारिक बातचीत तब तक नहीं हो सकती जब तक कांग्रेस अपनी महाराष्ट्र इकाई का प्रमुख नियुक्त नहीं कर देती.’’ कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश इकाई प्रमुख एक या दो दिन में नामित किये जाने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें- मंत्री गिरीश महाजन का बड़ा दावा, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-एनसीपी को लग सकता है बड़ा झटका, कई विधायक बीजेपी के संपर्क में
वहीं राकांपा के एक सूत्र ने बताया कि राकांपा ने पार्टी के विधानसभा चुनाव टिकट के आकांक्षियों से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं और इसी महीने संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्र के अनुसार बुधवार तक पार्टी को राज्य के विभिन्न हिस्सों से उसके टिकट आकांक्षियों से करीब 150 फार्म मिले.