लखनऊ: राजस्थान के अलवर में गो-तस्करी के संदेह में हुई मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में सपा नेता आजम खान ने भी केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.साथ ही एसपी नेता आजम खान ने लिंचिंग को लेकर मुस्लिम समुदाय को सलाह दी है. आजम ने BJP नेता विनय कटियार के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने मुसलमानों को गाय को छूने से पहले सौ बार सोचने को कहा है. आजम ने कहा कि गाय खरीदने-बेचने और डेयरी बिजनस से मुस्लिम समुदाय को दूर हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि देश में कानून कमजोर हुआ है. कानून के रखवाले सभ्य भाषा नहीं बोल रहे. वोट हासिल करने के लिए अब सिवाए उन गरीबों जिन्होंने 1947 में हिन्दुस्तान को अपना वतन माना, इनके अलावा कोई नहीं बचा है जिसके खून से नई सरकार बनाई जा सकती है.
वही अपने बयान से आजम ने बीजेपी नेता विनय कटियार पर निशाना साधा. बताना चाहते है कि गोरक्षकों द्वारा अलवर में हुई लिंचिंग के मुद्दे पर हो रही चर्चा के बीच कटियार का एक विवादित बयान सामने आया है. कटियार ने कहा है कि मुस्लिम गाय को छूने से पहले कई बार सोचें क्योंकि यह देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है. कटियार ने आरोप लगाया कि बहुत से मुसलमान हैं जो गायों को पालते भी हैं और काटते भी हैं.
My request to Muslims who are in dairy business and cow trading is to stop it for the safety of their upcoming generations, at a time when some politicians are heard saying "Gai ko chhune pe bhi anjaam bhugtna hoga" all Muslims should stay away from dairy business: Azam Khan,SP pic.twitter.com/JJGhhaBe1q
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
गौरतलब है कि राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ इलाके के गांव लल्लावंडी में शुक्रवार रात कुछ स्थानीय लोगों ने रकबर नाम के एक शख्स को गो-तस्कर बताकर पीटना शुरू कर दिया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी.
इस मामलें की सूबे की सीएम वसुंधरा राजे से लेकर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तक ने कड़ी निंदा की थी और राजस्थान सरकार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया है. इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है.