एसपी नेता और रामपुर (Rampur) से सांसद आजम खान (Azam Khan) ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक विवादित बयान दिया है. आजम खान ने मॉब लिंचिंग के लिए मुसलमानों के पाकिस्तान न जाने को कसूरवार ठहराया है. आजम खान ने कहा कि मुसलमान 1947 के बाद से सजा काट रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पूर्वज 1947 में पाकिस्तान क्यों नहीं गए? अब जो होगा, उन्हें सहना होगा. उन्होंने इसे अपना वतन माना. अब उन्हें इसकी सजा तो मिलेगी और वो सहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से सवाल पूछा जाना चाहिए क्योंकि इनके ही कहने पर मुसलमान हिंदुस्तान में रुक गए.'
आजम खान ने कहा हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं गए? यह मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछिए. उन्होंने मुसलमानों से वादे किए थे. हम बंटवारे के हिस्सेदार नहीं थे लेकिन हमें बंटवारे की सजा मिल रही है.' उन्होंने कहा बापू की अपील पर मुसलमान पाकिस्तान नहीं गए थे.
यह भी पढ़ें- आजम खान के भू-माफिया घोषित किए जाने के बाद अब तक दर्ज हुए 23 मामले
Azam Khan,Rampur MP on mob lynching incidents:It's the punishment Muslims are getting after 1947.Muslims will face it whatever may it be.Why didn’t our ancestors go to Pakistan?Ask this to Maulana Azad,Jawaharlal Nehru, Sardar Patel&Bapu.They had made promises to Muslims. (19.07) pic.twitter.com/RoRWpm8JqV
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
आजम खान ने कहा "बापू ने मुसलमानों से कहा था कि ये देश तुम्हारा है, अगर बंटवारा बाकी के मुसलमान भी चाहते तो देश की ये शक्ल नहीं होती. आजम खान ने आगे कहा कि मुसलमान बंटवारे के हिस्सेदार ही नहीं थे और उसके गुनहगार भी नहीं थे."
बता दें कि आजम खान इन दिनों भूमि विवाद को लेकर घिरे हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे आजम खान को 'भू-माफिया' की लिस्ट में शामिल किया है. आजम खान पर 23 एफआईआर दर्ज हुई है. जौहर यूनिवर्सिटी मामले में किसानों की जमीन अवैध तरीके से हड़पने के आरोप में ये एफआईआर दर्ज हुई है. रामपुर प्रशासन ने राज्य सरकार के ऐंटी-भू माफिया पोर्टल पर आजम खान को सूचीबद्ध कर दिया है. उनके ऊपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.