सपा (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को जौहर यूनिवर्सिटी मामले में किसानों की जमीनें कब्जा करने के आरोप में फंसे सपा सांसद आजम खान को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया है. अब तक आजम खान पर 23 एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी हैं. इसमें आजम खान के करीबी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का भी नाम शामिल है. आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट, मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की परिकल्पना 2004 में एक निजी उर्दू विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी.
वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर आजम खान ने कहा कि, बीजेपी को चुनाव में हराने के बाद मुझे टारगेट किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हर जांच के बाद सच्चाई खुदबखुद सामने आ जाएगी. जिधर देखता हूं दुश्मन ही दुश्मन हैं. सपा के उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण तेजी से शुरू हुआ. साल 2012 में, अखिलेश यादव सरकार ने आजम खां को विश्वविद्यालय का आजीवन कुलाधिपति बनाए जाने को मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें:- जया प्रदा ने SP सांसद आजम खान के निर्वाचन को अदालत में दी चुनौती, नोटिस जारी
Azam Khan, Rampur MP on FIRs of land encroachment against him: Since I won the election against BJP, I am being punished. All allegations are false. They can investigate if they want to. There are enemies all around me. pic.twitter.com/Ow5dmT7uBn
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019
Ajay Pal Sharma,SP Rampur: Till date 23 FIRs have been registered against SP MP Azam Khan in connection with land encroachment. As per the complaints filed by farmers police officials used to threaten them &grab the land illegally.A team has been formed to investigate the matter. pic.twitter.com/IRWHu1aBU6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2019
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में आजम के खिलाफ लड़ने वाली भाजपा नेता जयाप्रदा ने पिछले महीने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत दायर कर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में लाभ का पद धारण करने के कारण नवनिर्वाचित सांसद को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की थी.