Atishi will be the new CM of Delhi: दिल्ली की नई सीएम होंगी आतिशी, 21 सितंबर को लेंगी शपथ

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. इसके साथ ही उनके उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि 21 सितंबर प्रस्तावित की है.

(Photo : X)

Atishi will be the new CM of Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. इसके साथ ही उनके उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि 21 सितंबर प्रस्तावित की है. इससे पहले मंगलवार सुबह विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने सीएम पद के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल की तारीफ की. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे उन्हें बधाई न दें, क्योंकि आज वह बहुत दुखी हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर केजरीवाल को लगातार परेशान कर रही है. केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा पिछले दो साल से लगातार दुष्प्रचार कर रही है, लेकिन आज तक उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई. भाजपा ने हमारी पार्टी पर कई तरह के फर्जी आरोप लगाए. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल पिछले छह महीने से जेल में हैं और आज भी आप की भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी है.

ये भी पढें: अरविंद केजरीवाल एक हफ्ते में खाली करेंगे अपना सरकारी बंगला, सुरक्षा सहित अन्य सभी सुविधाएं भी लौटाएंगे, AAP नेता संजय सिंह ने की पुष्टि

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि केजरीवाल एक हफ्ते के अंदर अपने सरकारी आवास से बाहर निकल जाएंगे. केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी छोड़ देंगे. वह आम आदमी की तरह लोगों के बीच रहेंगे. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि पहले भी उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कई कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन वह नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मैं छह महीने से जेल में हूं. भगवान ने मुझे तब बचाया था और अब भी भगवान ही बचाएंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि केजरीवाल कहां रहेंगे.

बता दें, आतिशी को केजरीवाल का सबसे भरोसेमंद साथियों में से एक बताया जाता है. आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा 13 मंत्रालयों का कार्यभार संभाला है. शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज के बाद अब आप की आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. शराब घोटाले में सीबीआई केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि अब वह जनता की अदालत में जाएंगे. जनता चाहेगी तभी वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मांग की थी कि नवंबर में ही दिल्ली चुनाव कराए जाएं.

Share Now

\