Delhi CM Atishi Oath Ceremony: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं आतिशी, 5 अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ (Watch Video)
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और पहली बार विधायक बने मुकेश अहलावत भी नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.
Delhi CM Atishi Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और पहली बार विधायक बने मुकेश अहलावत भी नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले आप नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दक्षिणी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले भाजपा से सुषमा स्वराज और कांग्रेस से शीला दीक्षित दिल्ली की सत्ता संभाल चुकी हैं. आतिशी सरकार का कार्यकाल काफी छोटा होगा, क्योंकि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को इस्तीफा सौंप दिया था, जिसके बाद आतिशी को आप विधायक दल का नेता चुनकर मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया था. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केजरीवाल का इस्तीफा भी स्वीकार करके आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है.
ये भी पढें: BJP की सरकार आई तो यूपी जैसे दिल्ली में महंगी होगी बिजली: आतिशी
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं आतिशी
कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी?
आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को एक पंजाबी राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता विजय सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके हैं. नई दिल्ली स्प्रिंगडेल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आतिशी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (इंग्लैंड) से एजुकेशनल रिसर्च में रोड्स स्कॉलर के तौर पर दूसरी मास्टर डिग्री भी हासिल की. इंग्लैंड से लौटने के बाद वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने लगीं. आतिशी ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल हुईं. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया, जहां उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं.