Assembly Elections 2024 Exit Poll Result On R Bharat: जनता के फैसले की पहली झलक का इंतजार; यहां देखें एग्जिट पोल की Live Streaming
Exit Poll 2024 Results | File

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतदान पूरा हो चुका है, और अब सभी की नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं. एग्जिट पोल चुनावी नतीजों से पहले एक संकेत देते हैं कि किस राजनीतिक दल का पलड़ा भारी हो सकता है. आज शाम 6 बजे के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी करेंगी, जिनमें यह अनुमान लगाया जाएगा कि किस पार्टी की स्थिति कितनी मजबूत है.

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनावों का विश्लेषण

जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन चरणों में चुनाव हुआ. आखिरी चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुई. यह चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद, यहां के लोग अपने नए विधायकों का चुनाव कर रहे हैं, इसलिए पूरे देश की नजरें इन नतीजों पर होंगी.

हरियाणा में भी आज यानी 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोटिंग हुई है. यहां की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हरियाणा में पिछले 10 सालों से बीजेपी सत्ता में है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी इस बार सत्ता में अपनी हैट्रिक बना पाएगी या कांग्रेस वापसी करेगी.

कहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे?

यदि आप एग्जिट पोल के नतीजे लाइव देखना चाहते हैं, तो आप इन्हें R Bharat चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा, LatestLY पर भी एग्जिट पोल और चुनाव से संबंधित तमाम खबरें उपलब्ध होंगी.

एग्जिट पोल भले ही असली नतीजों की तरह सटीक नहीं होते, लेकिन ये जनता की पसंद और चुनावी रुझान का एक अहम संकेत देते हैं. आज शाम 6 बजे के बाद, हम जान सकेंगे कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में किस पार्टी की स्थिति मजबूत है. ऐसे में बने रहिए और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए एग्जिट पोल के नतीजे देखें.

जनता की पसंद की पहली झलक 

एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वेक्षण है जो मतदान के दिन ही किया जाता है. इसमें वोट डालकर बाहर आने वाले मतदाताओं से यह पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. इसके बाद, सर्वे एजेंसियां इन आंकड़ों का विश्लेषण करती हैं और अनुमान लगाती हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, यह केवल एक अनुमान होता है और असली नतीजे तो चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाते हैं.

एग्जिट पोल चुनावी नतीजों की पहली झलक होते हैं. ये नतीजे जनता के रुझान को दर्शाते हैं और लोगों को एक संकेत देते हैं कि किस पार्टी की जीत की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं, इसलिए इस बार एग्जिट पोल को लेकर उत्सुकता ज्यादा है. वहीं हरियाणा में भाजपा की सत्ता में वापसी होगी या नहीं, इसका भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.