Haryana Elections Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी जश्न मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हरियाणा में बीजेपी की जीत से गदगद पीएम मोदी ने कहा कि गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है. हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला और कमाल हो गया. जम्मू-कश्मीर में संविधान की जीत हुई है. आज झूठ की घुट्टी पिलाने वालों को मात मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नवरात्री का छठा दिन है मां कात्यायनी की आराधना का दिन है...मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है. ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है... जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए. ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है..."
हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया: PM मोदी
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says "...'Jaha doodh-dahi ka khana, waisa hai apna Haryana'. The people of Haryana have done wonders. Today is the sixth day of Navratri, the day of Maa Katyayani. Maa Katyayani is… pic.twitter.com/kqoCoM0zYq
— ANI (@ANI) October 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं. इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली. लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट शेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है...मैं हरियाणा और जम्म-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं."