Haryana Election Result 2024: हरियाणा में BJP की जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी तेज, CM नायब सिंह सैनी को एक बार फिर मिल सकता है मौका?
Nayab Singh Saini | PTI

Haryana Election Result 2024:  हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली जीत के बाद प्रदेश में सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है. क्योंकि बीजेपी ने प्रदेश की 90 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 46 को पार करते हुए 48 सीटों पर जी दर्ज की है. प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों की माने तो पार्टी एक बार फिर से भरोसा जताते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ( Nayab Singh Saini)  को हरियाणा का सीएम बना सकती है.

हरियाणा में बीजेपी को मिली जीत के बाद पार्टी की तरफ से परिणाम आने के बाद से ही बैठक पर बैठक चल रही है. बीजेपी सूत्रों की माने तो प्रदेश की कमान किसे सौंपा जाये. पार्टी की तरफ से हरियाणा के साथ ही दिल्ली में बैठक होने वाली है. जिस बैठक में हरियाणा के आगे सीएम के नाम की मुहर लग सकती है. यह भी पढ़े: Haryana Elections Result: तीसरी बार कमल ख‍िला और कमाल हो गया… हर‍ियाणा में हैट्र‍िक से गदगद हुए PM मोदी

12 अक्टूबर को हो स्काट सकता है शपथ ग्रहण:

सूत्रों की माने तो बीजेपी प्रदेश की कमान एक बार फिर से नायब सिंह सैनी को सौंपने को तैयार हैं. क्योंकि उनके नाम को लेकर ज्यादातर कुछ लोगों को छोड़ दे तो आपत्ति नहीं हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व पूर्व गृह मंत्री अनिल विज दावा ठोकते आ रहे हैं. वे भी प्रदेश का सीएम बनना चाहते हैं. ऐसे में यदि बीजेपी नायब सिंह सैनी को प्रदेश की सीएम बनाती है तो शपथ ग्रहण भी जल्द ही दो से तीन दिन यानी 12 अक्टूबर को कहा रहा है कि नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगेल सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं