नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों (Assembly elections 2019) के बाद बुधवार को अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और ओडिशा (Odisha) में नई सरकार का गठन होने वाला है. अरूणाचल में पेमा खांडू (Pema Khandu) और ओडिशा में नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अरूणाचल प्रदेश में राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) बीडी मिश्रा और ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल सूबे के नए मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा ने सोमवार को बीजेपी नेता और मनोनीत मुख्यमंत्री पेमा खांडू को राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए निमंत्रित किया था. इससे पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने वाले खांडू को विधायक दल का नेता चुना गया था.
लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए विधानसभा चुनाव में पूर्वोत्तर के इस राज्य में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने विधानसभा की 60 सीटों में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 4 सीटें ही नसीब हो पाई.
यह भी पढ़े- पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रमुख विपक्षी दलों के नेता आमंत्रित
ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है. उनका शपथ ग्रहण समारोह 29 मई को यहां एक्जिबिशन ग्राउंड में होगा. बीजेडी को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत मिली है. विधानसभा चुनाव में बीजेडी को कुल 146 में से 112 सीटें जीतीं. जबकि बीजेपी के खाते में 23 विधानसभा सीटें आई.
रिकॉर्ड लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे नवीन पटनायक ने बीजद विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था. पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में कैबिनेट में दस नए चेहरे शामिल होंगे.