Assembly Election Result 2019: सीएम एन.चंद्रबाबू नायडू के बेटे नरा लोकेश विधानसभा चुनाव हारे
नरा लोकेश (Photo Credit- IANS)

अमरावती:  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) के बेटे नरा लोकेश (Nara Lokesh) विधानसभा चुनाव हार गए. नायडू ने लोकेश को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया था, मगर वह राजधानी अमरावती क्षेत्र के हिस्से मंगलागिरि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के ए. रामकृष्ण रेड्डी से 5,200 मतों से हार गए.

लोकेश विधान परिषद सदस्य हैं और अपने पिता के मंत्रिमंडल में 2017 से ही मंत्री हैं. नायडू मंत्रिमंडल के कई और मंत्री भी हार गए हैं, जिनमें कलावेंकट राव (प्रदेश तेदेपा प्रमुख), डी. उमा महेश्वर राव, एम. बुद्ध प्रसाद, पी. पुल्ला राव, नक्का आनंद बाबू, एस. चंद्रमोहन रेड्डी और पी. नारायण शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों ने फेरा आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के अरमानों पर पानी, देना पड़ा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

वरिष्ठ तेदेपा नेता व विधानसभा अध्यक्ष कोदेला शिवप्रसाद राव भी चुनाव हार गए. 175 सदस्यीय विधानसभा में सत्ता की ओर अग्रसर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 146 सीटें मिली हैं और चार सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. तेदेपा को 19 सीटें मिली हैं और चार अन्य सीटों पर आगे है.