नई दिल्ली, 26 अगस्त. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कहर नहीं थमा है. कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने वालो लोगों की संख्या रोजाना बढ़ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि एक और नेता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बताना चाहते हैं असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (Tarun Gogoi Corona Positive) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.
तरुण गोगोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कल कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया हूं. जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए हैं वे तुरंत कोरोना का टेस्ट कराएं. गौर हो कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 32 लाख 34 हजार 475 पहुंच गई है. जबकि 59 हजार 449 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. देश में अब कोरोना के 7 लाख 7 हजार 267 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 24 लाख से अधिक लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. यह भी पढ़ें-DMK MLA R. Siva Corona Test Positive: पुडुचेरी के डीएमके विधायक आर. सिवा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
ANI का ट्वीट-
I have been tested Covid 19 positive yesterday. People who came in contact with me during Last few days they should go for Covid test immediately.
— Tarun Gogoi (@tarun_gogoi) August 26, 2020
गौर हो कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक सहित कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.