कोरोना महामारी (Corona Pandemic) एक के बाद एक लोगो को अपनी चपेट में लेते जा रही है. हालांकि कि राहत वाली बात है कि कोरोना महामारी से जिस रफ्तार के साथ लोग संक्रमित हो हैं. उसी रफ़्तार के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं. लेकिन बाजार में अब तक इस महामारी की दवा नहीं आने की वजह से लोग परेशान है कि इस संक्रमण से अपने को कैसे बचाएं. कोरोना लेकर खबर पुडुचेरी (Puducherry) से हैं. जहां डीएमके के विधायक आर. सिवा (R Siva) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
खबरों के अनुसार डीएमके विधायक आर. सिवा लोगों के संपर्क में आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों ने अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें. यह भी पढ़े: Coronavirus outbreak in Puducherry: पुडुचेरी के दो कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की
इसी महीने केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के दो कैबिनेट मंत्री कंडासामी और कमलाकनन कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि उनके दो मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. ऐसे में लोगों से उनकी अपील है कि जो भी इनके संपर्क में आए हैं वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपना कोरोना का टेस्ट करवा लें