Navneet Rana Statement: भाजपा नेता नवनीत राणा के '15 सेकेंड लगेंगे' वाले बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए. आप क्या जैसा मुख्तार अंसारी और अखलाख के साथ किया वैसा ही करेंगे? ओवैसी ने कहा कि आप 15 सेकेंड नहीं बल्कि 15 घंटा ले लीजिए. हम भी देखना चाहते हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं.
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि अगर कोई इसके लिए खुला आह्वान कर रहा है, तो हम तैयार हैं. पीएम, आरएसएस और सबकुछ आपका है. आपको कौन रोक रहा है. हमें बताओ कि कहां आना है. हम वहां आएंगे.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh on Congress: हिंदुओं की घटती आबादी कांग्रेस की तुष्टीकरण का नतीजा
मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए: ओवैसी
#WATCH हैदराबाद: भाजपा नेता नवनीत राणा के '15 सेकेंड लगेंगे' वाले बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए। आप क्या करेंगे?... जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?... 15 सेकेंड… pic.twitter.com/HoMGuEHxar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
RSS की विचारधारा को हराना है: असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें लगता है भारत में सभी मुसलमान पाकिस्तानी हैं. वे कहते हैं AIMIM और कांग्रेस को वोट दोगे तो इससे सीधे पाकिस्तान को फायदा होगा. हमें आरएसएस की इस विचारधारा को हराना है. बीजेपी भारत की बहुलवाद और विविधता से नफरत करती है.
नवनीत राणा ने क्या विवादित बयान दिया था?
दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा आज हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गई थीं. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया. नवनीत राणा ने कहा- छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Amravati MP and BJP candidate from the constituency, Navnit Ravi Rana says, "...The younger brother (Akbaruddin Owaisi) says "Police ko 15 minute hata do toh hum dikhayenge ki hum kya kar sakte hain." I would like to tell him, it took you 15… pic.twitter.com/YYutjVI73h
— ANI (@ANI) May 9, 2024
बता दें, AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ने 2013 में 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने वाला बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तो 25 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे. दुनिया उसी को डराती है, जो डरता है. इसी बयान को चुनौती देते हुए बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने भी विवादित बयान दे डाला.