फारूक अब्दुल्ला की हिरासत पर असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र से सवाल- 80 साल के शख्स से कैसा खतरा, सरकार झूठ बोल रही है
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: ANI)

AIMIM नेता हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)  के पूर्व सीएम और नेशनल कांग्रेस नेता फारूक अब्दुल्ला की पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत ली गई हिरासत पर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से ठीक पहले फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी, ऐसे में वे देश के लिए खतरा कैसे हो सकते हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि 80 साल के फारूख अब्दुल्ला से सरकार को डर कैसा है? ओवैसी ने कहा, इसका मतलब कश्मीर सब सामान्य नहीं है. आप झूठ बोल रहे हैं.'

ओवैसी ने गुलाम नबी आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि क्यों एक पूर्व मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ रही है? ओवैसी ने कहा कि इससे जाहिर हो रहा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं. अगर सरकार दावा कर रही है कि वहां हालात सामान्य हैं तो क्यों वहां पर राजनीति नहीं की जा सकती? ओवैसी ने कहा, सरकार जम्मू-कश्मीर पर झूठ बोल रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पर SC में सुनवाई, फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस, 30 सितंबर तक मांगा जवाब. 

जम्मू-कश्मीर पर झूठ बोल रही है सरकार-

ओवैसी ने आगे कहा, 'मैं फारूक अब्दुल्ला पर पीएसए (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) लगाने पर निंदा करता हूं. 80 साल के अब्दुल्ला साहब 40 दिनों से हिरासत में हैं आपने सबको डिटेन किया हुआ है. बीजेपी के पास कोई उत्तर नहीं है बेरोजगारी के ऊपर, इसलिए बीजेपी इकॉनमी के ऊपर से दिमाग लोगों का ध्यान हटाने का काम कर रही है. ओवैसी ने पीएम मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड़ ट्रंप के साथ 22 सितंबर को स्टेज शेयर करने पर भी निशाना साधा. इन्होने कहा, पीएम मोदी से व्यापार का मसला तो हल नहीं हो रहा है और स्टेज साथ शेयर करेंगे, अफगानिस्तान में यूएस क्या कर रहा हमें नहीं मालूम पर स्टेज स्टेज शेयर करेंगे.'