पैसे जुटाने के लिए AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' अभियान
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने फंडिंग की समस्या से निजात पाने के लिए सोमवार को एक नैशनल लेवल का कैंपेन 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' शुरू किया. इसकी शुरुआत खुद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम से की. इस अभियान के तहत केजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

आप के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर (9871010101) पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी व्यक्ति मासिक रूप से पार्टी की मदद कर सकता है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने के बाद चंदा इकट्ठा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता उस शख्स से संपर्क खुद संपर्क करेंगे. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति से 2000 रुपए से अधिक का नकद चंदा नहीं लिया जाएगा. लोग चेक, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए सीधे आप के खाते में भी चंदा भेज सकते है.

चंदे का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए पार्टी चंदा देने वालों से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आरबीआई द्वारा जारी किया गया नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस फॉर्म (ईएनएसीएच) भी भरवाएगी. वहीं आप इस अभियान को सोशल मीडिया पर भी शुरू करने की योजना बना रही है.

आप के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने रविवार को कहा कि पार्टी के पास पैसों की सख्त कमी है. इसी आर्थिक तंगी के मद्देनजर तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन बुलाया गया है.

राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 में आम आदमी पार्टी के चंदे में खासी बढ़ोतरी हुई. आप वित्त वर्ष 2016-17 में सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली दूसरी क्षेत्रीय पार्टी है. आप को 3865 चंदे मिले जिससे पार्टी के पास कुल 24.73 करोड़ रुपए जमा हुए.

गौरतलब है की बीजेपी देश की अन्य राजनैतिक पार्टियों के मुकाबले चंदा जुटाने में बहुत आगे है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2016-17 में बीजेपी को 532 करोड़ रुपए का चंदा मिला था. जबकि साल 2016-17 में 42 करोड़ रुपए का चंदा मिला. आम आदमी पार्टी से छीन सकता है 'झाड़ू' चिन्ह, चुनावी फंडिंग में गड़बड़ी का है आरोप