17 Pakistani Soldiers Killed: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां बन्नू जिले के जनिकेल इलाके में एक आत्मघाती हमले के बाद हुई फायरिंग में 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मारे जाने की खबर मिली है. इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सहयोगी समूह हाफिज गुल बहादुर ग्रुप (HGB) ने ली है. HGB ने इस हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों की गर्दन काटने का वीडियो भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस हमले से पाकिस्तान की सेना और सरकार के खिलाफ आतंकवादी समूहों की गतिविधियों को लेकर चिंता और बढ़ गई है. इस घटना ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
17 पाकिस्तानी सैनिकों की गला रेतकर हत्या
#BREAKING: 17 Pakistan Army soldiers killed in a suicide bombing followed by firing in Janikhel area of Bannu district in KPK of Pakistan. Hafiz Gul Buhadur Group, an ally of TTP, claims responsibility for the attack. HGB has also released video of beheading Pakistani soldiers.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 20, 2024
टेररिस्ट ग्रुप HGB ने ली जिम्मेदारी
🚨 BREAKING:
17 Pakistan Army soldiers killed in a suicide bombing and firing in Janikhel, Bannu district, KPK.
Hafiz Gul Bahadur Group (HGB), allied with TTP, claims responsibility and releases a graphic video of the attack. #BreakingNews #Pakistan #KPK #bombing… pic.twitter.com/X3BnLl1Pxr
— Shubham Singh (@Shubhamsingh038) November 20, 2024
एंटी-टेरर ऑपरेशन चला रही है पाकिस्तानी आर्मी
दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाकर्मी पिछले कई सालों से आतंकवादियों के खिलाफ एंटी-टेरर ऑपरेशन चला रहे हैं. 19 नवंबर को भी पाकिस्तान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने लश्कर-ए-इस्लाम के दो बड़े कमांडरों को मार गिराया था. हालांकि, इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के आठ सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे.
यह ऑपरेशन पाकिस्तान की सेना और पुलिस द्वारा आतंकवाद को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे लगातार प्रयासों का हिस्सा था, जो अब तक क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ कई सफल अभियान चला चुके हैं. लेकिन इस संघर्ष में सुरक्षाकर्मियों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.