लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर का पलटवार- AAP आरोप साबित कर दे तो वापस ले लूंगा उम्मीदवारी

बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट किया, 'एक महिला के मान-सम्‍मान का हनन करने के आपके कृत्‍य से मुझे नफरत है.

बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी आतिशी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्वी दिल्ली प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आतिशी (Atishi) के खिलाफ आपत्तिजनक बातों वाला पैम्पलेट पूरे क्षेत्र में बंटवाया है. इस दौरान अपनी बात रखते हुए आतिशी रो भी पड़ीं. आतिशी (Atishi) और आम आदमी पार्टी (AAP) के आरोपों पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जवाब दिया है. गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि अगर यह आरोप सही साबित हो गया तो मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा.

बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्वीट किया, 'एक महिला के मान-सम्‍मान का हनन करने के आपके कृत्‍य से मुझे नफरत है. आपने अपने ही महिला सहयोगी के साथ ऐसा किया. वह भी चुनाव जीतने के लिए? आपके गंदे दिमाग को साफ करने के लिए आपके ही झाड़ू की जरूरत है.' यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं AAP प्रत्याशी आतिशी, गौतम पर लगाया 'गंभीर' आरोप

इस पुरे विवाद पर आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी आतिशी (Atishi) ने कहा- 'मेरा गंभीर (Gautam Gambhir) जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे.'

बता दें कि पूर्वी दिल्ली सीट से जहां बीजेपी (BJP) ने उनके खिलाफ जहां गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उतारा है, वहीं कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) मैदान में हैं, जबकि AAP की ओर से आतिशी (Atishi) चुनौती पेश कर रही हैं. दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा.

Share Now

\