Punjab  Election 2022: आम आदमी पार्टी की बड़ी घोषणा, भगवंत मान होंगे पंजाब चुनाव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार
भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) जीत को लेकर बड़ा दांव चली है. दिल्ली के सीएम व पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने घोषणा करते हुए कहा कि सांसद भगवंत मान (MP Bhagwant Mann) पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. चुनाव में जीत के बाद पार्टी उन्हें पंजाब की जिम्मेदारी देगी. सीएम केजरीवाल के इस घोषणा के बाद कहा जा रहा है कि भगवंत मान पंजाब के संगरूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

भगवंत मान को पंजाब चुनाव के लिए आप का मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुने जाने से पहले केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में एक मोबाइल नंबर जारी किया है. जिस पर लोग अपनी आवाज में संदेश रिकॉर्ड करके, एसएमएस भेजकर या व्हाट्सऐप से इस बारे में अपनी राय बता सकते हैं कि पार्टी के नेताओं में से वे किसे मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं. खबरों की माने तो मोबाइल नंबर पर आये लोगों राय में ज्यादातर लोगों ने भगवंत मान को पसंद किया है. पंजाब की जनता से मिले अंतिम राय के बाद केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब चुनाव के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार चुनाव है.  यह भी पढ़े: पंजाब में आप का चुनावी दांव, भगवंत मान हो सकते हैं CM उम्मीदवार, संगरूर सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

भगवंत मान होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार:

भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं. आजकल पंजाब में हर चुनावी मंच पर वह केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाए हुए नजर आते हैं. पंजाब से भगवंत मान आप (AAP) के इकलौते सांसद है जिन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

भगवंत मान साल 2014 में भगवंत मान सिंह संगरूर से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में भी कामयाब रहे थे. यह  कहना गलत नहीं होगा कि सीएम केजरीवाल के सबसे करीबी नेताओं में से एक हैं भगवंत मान. केजरीवाल ने भगवंत मान पर सबसे ज्यादा विश्वास भी रखते है. उन्हें उम्मीद है कि यदि पंजाब में उनकी पार्टी को जीत मिलने के बाद उन्हें राज्य की जिम्मेदारी दी जाती है तो वे ईमानदारी के साथ निभाएंगे.