नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार दोपहर को निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) अस्पताल में उन्होंने दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर आखिरी सांस ली. उनका कुछ सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अरुण जेटली बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) के संकट मोचक कहे जाते थे. लेकिन दिग्गज नेता के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी शामिल नहीं हो पाएंगे. प्रधानमंत्री की ओर से भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.
तीन देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जैसे ही अरुण जेटली के निधन की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत उनकी पत्नी संगीता और बेटे से फोन पर बात की. इस दौरान अरुण जेटली की पत्नी और बेटे रोहन ने पीएम मोदी से दौरा रद्द न करने की गुजारिश की है.
यह भी पढ़े- अलविदा अरुण जेटली: 66 साल की उम्र में निधन, रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट में होगा अंतिम संस्कार
पीएम मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा पर हैं. वह सोमवार को फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद देश लौटने वाले है. मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अभी बहरीन में है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जेटली के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होंगे.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh lays wreaths, on his & Prime Minister Narendra Modi's behalf, on mortal remains of former Union Finance Minister Arun Jaitley. pic.twitter.com/kHFRb3X75F
— ANI (@ANI) August 24, 2019
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, "बीजेपी और अरुण जेटली जी का अटूट रिश्ता था. एक जोशीले छात्र नेता के तौर पर आपातकाल के दौरान वह लोकतंत्र की सुरक्षा में अग्रणी रहे. वह हमारी पार्टी के सबसे पसंदीदा चेहरा रहे, जो समाज के व्यापक हिस्सों के समक्ष पार्टी कार्यक्रमों और विचारधारा को आसान शब्दों में पेश करते थे."
PM Narendra Modi has spoken to Arun Jaitley’s wife and son, and expressed his condolences. Both of them insisted that PM does not cancel his current foreign tour. pic.twitter.com/obQiBh3Cso
— ANI (@ANI) August 24, 2019
जेटली को याद करते हुए मोदी ने लिखा, "अरुण जेटली जी के जाने से मैंने अपना एक मूल्यवान मित्र खो दिया, जिन्हें दशकों से जानने का मुझे सौभाग्य प्राप्त था. उनमें मुद्दों को लेकर जो अंतर्ष्टि और चीजों की समझ थी, वह विरले ही किसी में देखने को मिलती है. उन्होंने जीवन को भरपूर जीया और हम सभी के दिलों में अनगिनत खुशी के लम्हे छोड़ गए. हम उन्हें याद करेंगे."
Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual and legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, "अरुण जेटली एक बड़े राजनेता थे. वह एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. वह एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने आखिरी वक्त तक देश के लिए अपना योगदान दिया. उनका जाना काफी दुखदायक है. उनकी पत्नी संगीता और बेटे रोहन से बात कर संवेदना व्यक्त की है. ओम शांति."
During his long political career, Arun Jaitley Ji held multiple ministerial responsibilities, which enabled him to contribute towards India’s economic growth, strengthening our defence capabilities, creating people friendly laws and enhancing trade with other nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
उन्होंने कहा, "जेटली जीवन से परिपूर्ण, प्रबुद्ध, हास्य-विनोद से भरपूर और करिश्माई व्यक्ति थे. अरुण जेटली जी को समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सराहा. जेटली एक बहुआयामी व्यक्तित्व के साथ भारतीय संविधान, इतिहास, लोक नीति, शासन और प्रशासन के प्रखर ज्ञाता थे."