नई दिल्ली. देश के पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का हालचाल जानने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) एम्स (AIIMS) पहुंचे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनके साथ थे. योगी आदित्यनाथ ने अरुण जेटली के परिवारवालों से मुलाकत कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. अरुण जेटली की हालत दोपहर से ही गंभीर है.
दूसरी तरफ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 9 अगस्त के बाद से उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है. यह भी पढ़े-पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर, 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देखने पहुंचेंगे एम्स
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan arrived at AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) where BJP leader and former Union Minister Arun Jaitley is admitted. Home Minister Amit Shah had also visited the hospital earlier tonight. pic.twitter.com/puj2VkHr6x
— ANI (@ANI) August 16, 2019
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) बीते काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) पहुंचे थे. राष्ट्रपति ने सुबह करीब 11 बजे एम्स पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री का हालचाल जाना.
गौरतलब है कि इससे पहले जब अरुण जेटली (Arun Jaitley) को 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष बीजेपी के नेता उनको देखने एम्स पहुंचे थे.