पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर, 11 बजे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद देखने पहुंचेंगे एम्‍स
अरुण जेटली/ रामनाथ कोविंद ( फोटो क्रेडिट- PTI )

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) को घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) उन्‍हें देखने के लिए सुबह 11 बजे एम्‍स जाएंगे. एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बाद में बताया था कि उनकी एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है. फिलहाल हालत स्थिर है. इससे पहले पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था.

अरुण जेटली एम्स में पिछले सात दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं. सूत्रों की माने तो वो अभी भी आईसीयू में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है. लेकिन अभी तक एम्स प्रशासन की ओर से कोई और बयान जेटली की हालत को लेकर नहीं आया है. इससे पहले 9 अगस्त को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था. बता दें कि इससे पहले भी अरुण जेटली बीमार चल रहे थे. वे डायबिटीज के मरीज हैं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है. इसके कुछ दिनों पहले ही उन्हें सॉफ्ट टिशू कैंसर की भी बीमारी के बारे में पता चला था.

गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली एक अनुभवी राजनेता के साथ-साथ जाने-माने वकील भी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अस्वस्थ होने के चलते केन्द्र सरकार में फिर से शामिल नहीं करने की इच्छा जताई थी. जिस वजह से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था.