Arun Jaitley Health Update: सरकारी प्रवक्ता ने कहा- अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरें निराधार
अरुण जेटली (Photo Credits: ANI/File)

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का स्वास्थ्य (Health) बिगड़ने को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) में चल रही रिपोर्टों पर विराम लगाते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि जो कुछ बताया जा रहा है वह पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं. पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के प्रधान महानिदेशक और केंद्र सरकार के प्रवक्ता सिंताशु कार (Sitanshu Kar) ने रविवार को ट्विटर पर लिखा है, ‘मीडिया के एक तबके में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह गलत और निराधार है.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘मीडिया को इस तरह की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.’

उल्लेखनीय है कि अरुण जेटली ने नई सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले 2019-20 के पूर्ण बजट को लेकर शुक्रवार को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अपने घर पर बैठक की है. हालांकि जेटली ने शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भी भाग नहीं लिया जिसमें सोलहवीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई थी. इससे पहले खबरें आई थीं कि खराब सेहत की वजह से वित्त मंत्री अरुण जेटली के नई सरकार में मंत्री बनने की संभावना नहीं लगती. किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रतिरोपण हुआ था.

पेशे से वकील रहे अरुण जेटली मोदी सरकार के अति महत्वपूर्ण मंत्री रहे हैं और कई बार सरकार के मुख्य संकट मोचक की भूमिका निभा चुके हैं. वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने संसद में अनेक आर्थिक विधेयक पारित कराए जिनमें वस्तु एवं सेवाकर (GST) प्रमुख है. मोदी सरकार के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले जेटली ने इस बार खराब सेहत की वजह से लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा. यह भी पढ़ें- Exit Poll: जेटली बोले-2019 का चुनाव परिणाम एक्जिट पोल के अनुरूप ही होगा

साल 2014 में वह अपना पहला लोकसभा चुनाव अमृतसर से हार गए थे. कई साल तक बीजेपी के प्रवक्ता रहे जेटली ने 47 साल की उम्र में संसद में प्रवेश किया था. तब वह गुजरात से राज्यसभा में मनोनीत किये गए थे. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रहे.

भाषा इनपुट