जम्मू-कश्मीर पर बोलते हुए लोकसभा में अखिलेश यादव ने पूछा- सरकार बताए अब PoK का क्या होगा?
लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन व आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि सरकार बताए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर किसका है.
नई दिल्ली. सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया जब, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को अनुच्छेद 370 (Article 370) के मिलने वाले स्पेशल स्टेटस को खत्म कर दिया गया. वही लोकसभा (Lok Sabha) में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन व आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे पर बोलते हुए सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि सरकार बताए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) किसका है.
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीधे गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को संबोधित करते हुए कहा, " क्या कश्मीर के लिए हम नहीं है क्या? कश्मीर को हम नहीं चाहते हैं क्या? क्या देश का कश्मीर नहीं है. ये कहते हैं 70 साल में कुछ नहीं हुआ? क्या ये अपने 11 साल नहीं गिनेंगे? मैं सवाल पूछना चाहता हूं सरकार बताए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का क्या होगा? वहां की 24 सीटें कब भरी जाएंगी? यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म: राम माधव ने शेयर की पीएम नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर, बोले- वादा पूरा किया
इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्वीट कर कहा है कि देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उठाए गए किसी भी कदम का स्वागत है. लेकिन लोकतंत्र में छल, कपट, बल का उपयोग लोकतांत्रिक नियमों का उल्लंघन है. सभी दलों को बातचीत का हिस्सा बनाना चाहिए. सहमति और भरोसे से फैसले होने चाहिए. एकतरफा निर्णय से विवाद पैदा होता है.
बता दे कि कल राज्यसभा (Rajya Sabha) में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया, बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़. इस बिल में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लद्दाख को अलग करने और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के प्रावधान शामिल हैं.